डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर (DAIC) में 27 अक्टूबर 2024 को “भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा” पर एक विशिष्ट सेमिनार का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (ABPSSP) और सीमा जागरण मंच द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों के मद्देनज़र भारत की सुरक्षा चुनौतियों को उजागर करना था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ जी ने उद्घाटन भाषण दिया। उनके संबोधन में उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की व्यापकता और इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (पूर्व वायुसेनाध्यक्ष) और जनरल वीके सिंह (पूर्व सेनाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री) ने विशेष संबोधन दिया और अपनी अंतर्दृष्टियों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
सेमिनार में तीन मुख्य सत्र आयोजित किए गए, जिनमें विभिन्न विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए:
- भारत की दोहरी चुनौती (Two Front Threat): इस सत्र की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल वीजी खंडारे ने की और चर्चा में लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी और लेफ्टिनेंट जनरल वीपी सिंह जैसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल थे। उन्होंने भारत के समक्ष पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन से उत्पन्न खतरों का विश्लेषण किया और इनसे निपटने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।
- गैर-पारंपरिक खतरों का सामना (Non-Traditional Threats): इस सत्र में लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने विभिन्न गैर-पारंपरिक खतरों पर चर्चा की, जिनमें साइबर सुरक्षा, ड्रोन हमले, सूचना युद्ध, और CBRN (रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु) खतरों का विशेष उल्लेख किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला और डॉ. राजीव नयन जैसे विशेषज्ञों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
- धारणा प्रबंधन (Perception Management): इस सत्र में लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने देश की सुरक्षा को लेकर विभिन्न धारणा प्रबंधन उपायों पर चर्चा की, जिससे भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में मेजर जनरल आरपीएस भदौरिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और समापन भाषण दिया। सेमिनार का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।
यह कार्यक्रम ABPSSP और सीमा जागरण मंच द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था, जो देश की रक्षा से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करने के लिए सतत प्रयासरत हैं।
सेमिनार स्थल:
डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली
समय: प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक